राजीविका संगठन की महिलाओ ने विभिन्न समस्याओ के निदान की मांग की

Oct 10, 2020 - 02:17
 0
राजीविका संगठन की महिलाओ ने विभिन्न समस्याओ के निदान की मांग की

बयाना भरतपुर

बयाना,09 अक्टूबर। महिला स्वंय सहायता समूह व राजीविका संगठन महिला कार्यकर्ताओ की ओर से शुक्रबार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव महमदपुरा की विभिन्न समस्याओ के निदान की मांग की है। ज्ञापन में मंहगाई व बेरोजगारी से जुझ रहे परिवारो की महिलाओ को भी नरेगा योजना के तहत रोजगार दिलाने, गांव में व्याप्त बन्दरो व अन्य जंगली जानवरो के आंतक से महिलाओ व बच्चो को मुक्ति दिलाये जाने के लिऐ बन्दरो को पकडवाये जाने के लिऐ सहित गांव में सफाई रोशनी के समुचित इन्तजाम कराये जाने, शमशान गृह के अतिक्रमण को हटवाये जाने तथा वंचित परिवारो को खादय सुरक्षा योजना से जोडे जाने की मांग की गई है। ज्ञापन पर संगठन की अध्यक्षता विमलादेवी, मंजू, सन्तो, सरोजकुमारी, उपासना शर्मा, सीमा ,संगीता, राजकुमारी आदि के हस्ताक्षर है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow