गुर्जर समाज के लोगो की बैठक में विभिन्न मांगो पर चर्चा

Oct 10, 2020 - 02:21
 0
गुर्जर समाज के लोगो की बैठक में विभिन्न मांगो पर चर्चा

 

बयाना भरतपुर

बयाना,09 अक्टूबर। गुर्जर समाज के लोगो की बैठक शुक्रबार को कस्बे के भगवती कालोनी स्थित देवनारायन मंन्दिर में हुई। जिसमें आगामी 17 अक्टूबर को प्रस्तावित सवाई माधोपुर के मलाना डुगंर मे होने वाली महापंचायत के प्रचार प्रसार व तैयारियो सहित गुर्जर समाज की विभिन्न मांगो को लेकर चर्चा की गई। बैठक में भूराभगत, हरीराम अमीन, जगदीश, बनैसिहं ,भगवानसिहं, लालपत, लच्छीराम, रामखिलाडी आदि भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित लोगो ने एसबीसी वर्ग के पंाच प्रतिशत आरक्षण को केन्द्र सरकार से 9 वीं अनुसूची में शामिल किये जाने, बैकलाॅक की भर्तीयो को समझौते के अनुसार पूर्ण किये जाने, रिट में भी पांच प्रतिशत आरक्षण देने , नर्सिग भर्ती की प्रक्रिया में 2013 के समझौते की पालना करने, तीन शहीदो के परिजनो को मुआयजा व सरकारी नौकरी देने, आरक्षण आन्दोलनकारियो पर लगे मुकदमो को वापिस लेने सहित अन्य मांगे करते हुऐ आन्दोलन की चेतावनी दी है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow