कामां नगर पालिकाध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
भरतपुर, राजस्थान / हरिओम मीणा
कामां :- भाजपा के भीष्म पितामह की गलत रणनीति से पार्टी की भाजपा का बोर्ड बनाने की योजना पर फिर सकता है पानी
दो तीन वार्डो को छोड़कर सभी वार्डों में पार्टी प्रत्याशियो को बागियों से मिल रही है कड़ी टक्कर
भाजपा के भीष्म पितामह ने बिना सर्वे कराए अपने चहेतों को बांट दिए थे टिकट
निर्दलीयों की सरकार बनते देख पालिकाध्यक्ष चुनाव के लिए तीसरा मोर्चा हुआ सक्रिय
कामां नगर पालिका में निर्दलीय निर्वाचित पार्षद मिलकर बना सकते हैं निर्दलीय बोर्ड
बीजेपी से ही जुड़े एक बड़े कद्दावर नेता ने संभाली तीसरे मोर्चे की कमान
चुनाव लड़ रहे से करीब दो दर्जन जिताऊ बागी उम्मीदवारो की देर रात को गुप्त स्थान पर हुई बैठक
निर्दलीयों के तीसरे मोर्चे के अस्तित्व मे आने की संभावना से बाद भाजपा के रणनीतिकार असमंजस में
बिना सर्वे कराए चहेतों को टिकट वितरण से भाजपा के बागियो में आक्रोश
वहीं दूसरी और कांग्रेस लड़ रही है पालिका चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई
कामां नगर पालिका चुनाव से जुड़ा है मामला