रेल्वे ट्रेक पर चौथे दिन भी अडे रहे आन्दोलनकारी,दो बार हुई वार्ता बेनतीजा रही

Nov 5, 2020 - 14:04
 0
रेल्वे  ट्रेक पर चौथे दिन भी अडे रहे आन्दोलनकारी,दो बार हुई वार्ता बेनतीजा रही

बयाना भरतपुर

बयाना,सूरौठ 04 नवम्बर। गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलनकारी बुधवार को चैथे दिन भी पीलूपुरा रेल्वे ट्रेक पर अडे रहे। इस दिन सुबह के समय वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के पवन भरतपुर से अकेले पीलूपुरा ट्रेक पर आन्दोलनकारियो के बीच पहुंचे। और उनसे दोस्ताना आन्दाज में मिलते हुऐ हालचाल जाने तथा वहां मौजूद कर्नल किरोडीसिहं बैसला के पुत्र विजय बैसला से भी उनकी मांगो व समस्याओ को लेकर बार्ता की। काफी देर दोनो के बीच चली वार्ता बेनतीजा होने पर वह हिण्डौन लौट गऐ। कर्नल बैसला के पुत्र विजय बैसला अपनी बातो पर अडे रहे और नीरज के पवन उन्हें सरकार से हुई बातो को व समस्याओ को समझाते रहे। इसके बाद वह हिण्डौन लौट गऐ। जहां वह कर्नल बैसला से भी मिले बताऐ। दोपहर बाद कर्नल किरोडीसिहं बैसला भी हिण्डौन से पीलूपुरा रेल्वे ट्रेक पर पहुंचे। रेल्वे ट्रेक पर आन्दोलनकारियो को सम्बोधित करते हुऐ कर्नल बैसला ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाऐगी वह पीछे नही हटेगे। उनका किसी से टकराव नही है, वह तो अपने हक मांग रहे है। उन्होने प्रदेश में अन्य स्थानो पर शुरू हुऐ चक्काजाम आन्दोलनो पर भी चिंता व्यक्त करते हुऐ कहा कि मै इससे बेहद चिंतिंत हॅू।

कर्नल बैसला बुधवार को काफी सकारात्मक मूड में नजर आए और कहा कि वह सरकार से बात करने को सहमत है वशर्ते सरकार भी उनकी बात सुने। बैसला ट्रेक पर जमे आन्दोलनकारियो व मीडियाकर्मियो से बात कर ही रहे थे कि तभी वहां वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के पवन व आरएएस अधिकारी रामलाल गुर्जर भी आन्दोलन स्थल पर पुनः पहुंच गऐं। जिन्होने कर्नल बैसला को सरकार से हुई बातचीत की जानकारी दी। जिन पर विजय बैसला व उनके साथियो ने पहले की तरह ही असहमति जताते हुऐ कहा कि अब वह किसी भी आश्वासन व समझौते के मूड में नही है। उन्हे तो स्पष्ट स्वीकृति ब्यौरा सहित चाहिऐ। इस दौरान आईएएस नीरज के पवन से एसबीसी वर्ग के वंचित अभ्यार्थी भी मिले। जिनकी समस्याओ को उन्होने ट्रेक से हटकर अलग ले जाकर एक एक कर सुना। यह अम्यार्थी रीट, पंचायती राज, मैडीकल, व शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागो के अम्यार्थी थे जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ या नौकरियो में चयनित होने से किन्ही कारणो के चलते वंचित रह गऐ थे। इन अम्यार्थीयो की सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई कर उन्हें जयपुर आने का न्यौता दिया। और उन्हे कहा कि वह अपनी समस्या से सम्बन्धित सभी दस्तावेज लेकर एक दो दिन में जयपुर आ जाऐ। उनकी समस्याओ का समाधान कराया जाऐगा। इधर आईएएस नीरज के पवन ने मीडियाकर्मियो से बातचीत करते हुऐ बताया कि आन्दोलनकारियो की व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओ एवं मांगो के समाधान के लिऐ गहन मंथन चल रहा है, विभिन्न कानूनी व तकनीकी अडचनो को दूर करने का भी रास्ता निकाला जा रहा है ताकि इनकी अधिक से अधिक मांगो पर सहमति बन सके। उन्होने यह भी कहा कि सभी मांगो व शर्तो का एक साथ समाधान मुश्किल काम है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................