भुसावर उपखंड के गांव पथैना में पहुंची पशु पालन विभाग की टीम: लंम्पी वायरस से हो चुकि हैं सात गौवंश की मौत
लंम्पी वायरस से पीड़ित गौ वंशो में पशु पालन विभाग के संयुक्त निर्देशक के निर्देशन में किया टीकाकरण का कार्य
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर उपखंड के गांव पथैना में पशु पालन विभाग की पशु चिकित्सको की टीम ने गांव पथैना का भ्रमण कर लम्पी वायरस से पीड़ित गौ वंश का उपचार करते हुए टीकाकरण का कार्य किया गांव पथैना में 132गौ वंश को टीका लगाए गए
पशु पालन विभाग के संयुक्त निर्देशक डा गजेंद्र सिंह चाहर ने बताया की भुसावर उपखंड के गांव पथैना में गौ वंशो में लम्पी वायरस फैलने और गौ वंश के मारने की शिकायत मिली ।
जिस पर भुसावर अस्पताल के नोडल प्रभारी डा सुरेश चंद धाकड़ को गांव में पशु चिकित्सक की टीम बना कर गौ वंश का उपचार करने के निर्देश दिए ।जिस पर नोडल प्रभारी डा सुरेश चंद धाकड़ ने पशु चिकित्सको की टीम बनाई जिसमे डा भूपेंद्र कुमार शर्मा पशुधन सहायक , डा हरी ओम शर्मा डा अभय और पशुधन सहायक पशु चिकित्सा उपकेंद्र झारोटी मनोज नवल को शामिल किया और टीकाकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए टीम ने अलीपुर बबेखर सुआकी जसवर महमदपुर खोहर्रा में जा कर लम्पी वायरस से पीड़ित गौ वंश का सर्वे किया गया।
जिसमे 24 गायों को चिन्हित किया जिसमे 23 गौ वंश का उपचार किया जबकि तीन एलोपैथिक किट से 44 गौ वंश को होमोपेथिक मेडिसिन दी गई है पशु पालन विभाग की टीम ने गांव पथैना में 132 गौ वंश को लम्पी वायरस से बचाव के लिए टीका लगाए साथ ही गांव पथैना के गौ वंश पशु पालकों को अपने गौ वंश की साफ सफाई से रखने के अलावा देशी दवाई देने के लिए भी कहा गया ।
नोडल प्रभारी डा सुरेश चंद धाकड़ ने बताया की गांव पथैना में पशु पालन विभाग की टीम ने गौ वंश को टीकाकरण का कार्य पूर्व में भी किया जा चुका है उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों का सहयोग मिलने पर आवारा गौ वंश में टीका करण का कार्य किया जाएगा।