भुसावर में चला प्रशासन का पीला पंजा: सार्वजनिक स्थानों और कस्बे को जोड़ने वाली सड़को से हटाए अतिक्रमण,अतिक्रमियों को दी हिदायत
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर स्थानीय नगर पालिका और तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भुसावर नगर पालिका इलाके से सार्वजनिक स्थानों, सड़को के किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी पीला पंजा चला कर कच्चे पक्के अतिक्रमण को हटाया गया।
भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि सोमवार को भुसावर नगर पालिका के वार्ड ग्यारह सीर का नगला के निवासियों की ओर से भुसावर से नगला सीर रंधीरगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क के दोनो किनारों की तरफ कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की ओर से कच्चा पक्का अतिक्रमण गोबर से बने कंडे बिटोरा पशुओं के पशु चारा की कड़वी अन्य सामान डाल कर अतिक्रमण करने की शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई थीं।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराया कि भुसावर सेंघली सड़क मार्ग पर नगला सीर निवासी एक विधार्थी का सड़क हादसे में घायल होने का कारण अतिक्रमण की वजह से वाहन का बचाव नही होने से दुर्घटना का शिकार हो गया । प्रशासन नगर पालिका और राजस्व अधिकारियों ने ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी योगेश कुमार पिप्पल, पटवारी राजेंद्र कुमार जाटव, विजय सिंह जाटव के अलावा नगरपालिका के बाबू राधे सिंह , विष्णु दत्त शर्मा भुसावर सीर का नगला सड़क मार्ग पर गए और अतिक्रमण को जेसीबी चला कर हटाया और सड़क मार्ग को साफ कराया