स्वर्गीय कैलाश सिंह शेखावत नवलगढ़ की सप्तम पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर आयोजन
चेयरमैन विकास बारेठ के सानिध्य में सैकड़ों युवाओं ने उत्साह के साथ किया रक्तदान
नवलगढ़ (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) कालवाड़ रोड स्थित बजरंग द्वार के सामने सांगा पैलेस मैरिज गार्डन में स्वर्गीय कैलाश सिंह शेखावत नवलगढ़ की सप्तम पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आयोजन में 368 यूनिट् ब्लड एकत्रित हुआ और शिविर में बंसल ब्लड टीम ने अपनी सेवाएं दी और रक्त संग्रहित किया। और सभी रक्तदाताओं को आई एस आई मार्क का हेलमेट एवं प्रमाण पत्र भेंट किया। जानकारी में स्व. कैलाश सिंह के सुपुत्र हेमेंद्र सिंह नवलगढ़ ने बताया कि स्वर्गीय श्री कैलाश सिंह शेखावत ने अपने जीवित समय में पुलिस सेवा में कार्यरत होकर आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के स्लोगन को भरपूर चरितार्थ किया।
उनके कार्यकाल को आज भी लोग याद करते हैं। ऐसे में उनकी सप्तम पुण्यतिथि पर लोगों ने रक्तदान करके सच्ची श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डॉ. राजपाल शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,राजस्थान विश्वविद्यालय, श्री पराक्रम सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्यजी महाराज हातोजधाम, पार्षद गजेंद्र सिंह चिराणा, पार्षद अजय सिंह चौहान, राजवीर सिंह चिराना, अंकित पारीक चिराना, रणवीर सिंह लाडखानी, राम सिंह रामजीपुरा, राजवीर सिंह बामनवास, उदय सिंह चिड़ावा, मोहित पारीक मौजूद रहे।