सुभाष नगर के स्काउट रोवर दल ने किया एडवेंचर प्रोग्राम में भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के 5 स्काउटस 2रोवर के दल द्वारा नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट पचमढ़ी मध्य प्रदेश से 440 वे राष्ट्रीय एडवेंचर प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूर्ण कर विद्यालय में उपस्थित होने पर प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर तिलक लगाकर सम्मान किया । सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रभारी प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि एडवेंचर प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न साहसिक गतिविधियों जैसे, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, पार करना पर्वतारोहण, तीरंदाजी, वोटिंग, हॉर्स राइडिंग, राइफल चलाना, तेरा साइकिलिंग बाधा, दौड़ आदि को सफलतापूर्वक पास किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम शिविर ज्वाल में उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर भीलवाड़ा जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। स्काउट दल में भेरू बावरी सूरज कुमार धोबी उमेश मेघवंशी विशाल प्रजापत प्रिंस कुमार सीनियर रोवर पवन बावरी, किशन जाट ने भाग लिया, कैंप के दौरान स्वच्छता व पॉलिथीन के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान में सेवा कार्य कर पॉलिथीन मुक्त का संदेश भी दिया। स्वागत कार्यक्रम में व्याख्याता शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार खोईवाल, व्याख्याता नाहरसिंह मीणा, विकास शर्मा ,सोनू खटीक ,भारती शर्मा, मंजू शर्मा ,वरिष्ठ अध्यापक विनय त्रिपाठी, परमेश्वर कुमार शर्मा, इंदिरा शर्मा, मधु लड्ढा सुषमा पालीवाल प्रेम शर्मा के साथ स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।