युवक के साथ मारपीट कर चौराहे पर घायलावस्था में डालने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कारोई थाना क्षेत्र के गुरलां गांव बाहर स्थित रगसपुरिया चौराहे पर एक युवक के साथ दर्दनाक मारपीट कर उसे घायलावस्था में रगसपुरिया चौराहे पर डालकर जाने के मामले में घायल युवक की पत्नी रेखा कंवर की रिपोर्ट पर कारोई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के तीन आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पिसी रिमांड पर भेजा गया ।
कारोई थानाधिकारी राधा अहीर ने बताया कि थाना क्षेत्र के रगसपुरिया निवासी रेखा कंवर ने अपने पति श्याम सिंह रावणा राजपूत के साथ कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा 20 जुलाई मंगलवार की देर रात मारपीट कर उसके पति को घायलावस्था में रगसपुरिया चौराहे पर डालकर जाने के मामले में कारोई पुलिस थाने में रेखा ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कारोई पुलिस की एक टीम गठित की गई। और उस पर अनुसंधान करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के साथ ही बीटीएस दायरे के मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल भी खंगाली गई । जिससे ये साफ हुआ कि 20 जुलाई की आधी रात को करीब 1 बजे वसीम मोहम्मद पुत्र साबिर मोहम्मद निवासी गुरलां व आमिर खान पुत्र रईस खान पठान निवासी गाडरमाला हाल मुकाम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की कच्ची बस्ती कांवा खेड़ा स्थित स्कूल के पास एवं मेवाड़ होटल के संचालक कैलाश सिंह के पुत्र प्रीतम सिंह के साथ मिलकर ऊक्त मारपीट की घटना की षड़यंत्र पूर्वक योजना बनाकर उसे अंजाम देने के लिए प्रीतम सिंह की सलाह के अनुसार प्रार्थी रेखा कंवर के पति श्याम सिंह को रगसपुरिया चौराहे पर रोककर वसीम मोहम्मद व आमिर खान ने मिलकर श्याम सिंह पर लट्ठ व लोहे के पाईप से मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया ऐसे में आरोपितों ने घायलावस्था में श्याम सिंह को रगसपुरिया चौराहे पर डालकर भाग गए । जिस पर कार्रवाई करते हुए कारोई पुलिस की गठित टीम में सहायक उपनिरीक्षक साबिर मोहम्मद, कांस्टेबल निरंजन कुमार, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, आशिष कुमार, दीपक कुमार व सत्यनारायण ने मिलकर मारपीट के आरोपितों में वसीम मोहम्मद एवं आमिर खान को गुरुवार को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पिसी रिमांड पर भेजा गया साथ ही मुख्य आरोपी प्रीतम सिंह से भी ऊक्त घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर उसको भी गिरफ्तार किया गया । पुलिस आरोपितों को आज पुनः न्यायालय में पेश करेगी ।