अलवर के सरिस्का क्षेत्र में अवैध खनन व शिकार की रोकथाम के लिए बोर्डर होमगार्ड तैनात
अलवर (राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी के बाघ परियोजना सरिस्का क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार, अवैध चराई, कटान व अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। जिनकी रोकथाम के लिए में नए बॉर्डर होमगार्ड्स की नियुक्ति की गई हैं। ये सभी बॉर्डर होमगार्ड्स सरिस्का के अंदर बीट के ऊपर व नाको के ऊपर तैनात होकर सरिस्का में वन्य जीवों व सरिस्का वनस्पतियों की रक्षा करेंगे। सैकड़ों कड़ो की संख्या में लगे नए होम गार्ड्स सरिस्का के टहला व अकबर पुर रेंज में नियुक्त किया गया हैं इन बॉर्डर होमगार्ड की तैनाती से शिकार, अवैध चराई, कटान आदि की समस्या पर रोकथाम में मदद मिलेगी। शिकार की पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में बॉर्डर होमगाड्र्स की तैनाती की गई है।