लाडनूं में ACB की कार्यवाही8000 की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप
पटवारी मदनलाल ने जमीन का सीमाज्ञान करवाने के लिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, सीकर एसीबी उपाधीक्षक जाकिर अख्तर की कार्रवाई
नागौर (राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले के लाडनूं में एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा गुरुवार को तहसील कार्यालय के पीछे स्थित पटवार भवन में कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सुनारी के पटवारी पद पर कार्यरत मदनलाल रेगर को रास्ते का नामान्तरण खोलने व पूर्व के खाते के नक्शे का शुद्धीकरण करने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी गणेशराम बिरड़ा द्वारा शिकायत दी गई कि रास्ते का नामान्तरण खोलने व पूर्व के खाते के नक्शे का शुद्धीकरण करने की एवज में पटवारी मदनलाल द्वारा 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी सीकर इकाई के पुलिस उपअधीक्षक जाकिर अख्तर द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक सुरेशचन्द एवं उनकी टीम ट्रेप द्बारा कार्यवाही करते हुए मदनलाल रेगर निवासी वार्ड नं 29 कस्बा लाडनूं, हाल पटवारी, पटवार मण्डल सुनारी तहसील लाडनूं को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि रिश्वत के आरोप में ट्रेप किया गया आरोपी मदनलाल पूर्व में भी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हो चुका हैं। वर्ष 2010 में आरोपी मकराना तहसील में कार्यरत था। जहां रिश्वत लेने के आरोप में उसे ट्रेप किया गया था। लम्बे अनुसंधान के बाद उन्हें पुन: बहाल किया गया।
- इस तरह हुई एसीबी की कार्यवाही
एसीबी को शिकायत मिलने के बाद शिकायत की पुष्टि की गई। बुधवार को रिश्वत की राशि सौंपने की तिथि तय हुई लेकिन गणतंत्र दिवस का अवकाश होने पर आरोपी ने राशि दूसरे दिन लेने की बात कही। गुरुवार को शिकायतकर्ता रिश्वत की राशि देने के लिए पटवारघर पहुंचा तथा पटवारी को राशि दी। राशि देते ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की कार्यवाही में पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सुरेशचंद, सहायक निरीक्षक रोहिताश सिंह, एससी राजेन्द्र प्रसाद, कैलाशचंद, दिलीप कुमार, रामनिवास, मंजू व चालक सुरेन्द्र कुमार मौजूद थे।