अजमीढ़ धाम में कल गूंजेंगी शहनाइयां, तैयारियां शुरू
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बुगाला स्वर्णकार मधुर मिलन विवाह समिति के तत्वावधान में सोनी समाज का सामूहिक विवाह भडलिया नवमी 18 जुलाई को होगा।संयोजक लीलाधर सहदेवड़ा ने बताया कि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।मंदिर परिसर में आलीशान टैंट लगाया जा रहा है।समिति के रामबाबू सोनी व सुरेश मिरिंडिया तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को यहां पहुंचे।
सहदेवड़ा ने बताया कि पहली बार यहां होने वाले सम्मेलन के लिए सीकर का आलीशान टैंट लगाकर अच्छा डेकोरेशन किया जा रहा है जो विवाह को यादगार बनाएगा।परन्तु लॉकडाउन की पालना के साथ साथ विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों व उनके परिजनों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा।सभी को मास्क लगाकर आना होगा। सम्मेलन में 11 जोड़े एकसाथ परिणय सूत्र में बंधेंगे।सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जो जीणमाता मंदिर से रवाना हो कर अजमीढ़ धाम पहुंचेगी।दोपहर एक बजे तोरण व पाणिग्रहण संस्कार के बाद सांय 4 बजे विदाई समारोह होगा।भोजन व्यवस्था माणकचंद सुंदर देवी कड़ेल ट्रस्ट की ओर से होगी।