ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत, एक घायल
हादसे के बाद ग्रामीणों ने लगाया डीग- नगर मार्ग पर जाम, पुलिस ने मौके पर ही चिकित्सक बुलाकर पोस्टमार्टम करा खुलवाया जाम
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग -नगर सड़क मार्ग पर गांव नारायणा कटता और पाँहोरी के बीच शनिवार की साँय पीछे से तेज गति से आये ट्रक की चपेट में आने से वाइक पर पीछे वैठी एक महिला की घटनास्थल पर हुई मौत गई जबकि दूसरी महिला घायल हो गई ।जिसे उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। ग्रामीणों ने मृतक महिला के शव को घटनास्थल पर सड़क पर रखकर डीग- नगर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर पोस्टमार्टम के लिए मौके पर ही चिकित्सक बुलाकर समझाइश कर जाम खुलवाया ।
सदर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार शनिवार की साँय करीब 4 साढे 4 बजे के दौरान ड़ीग नगर मार्ग पर गांव नारायणा कटता और पाँहोरी के बीच ड़ीग की और से जा रही एक बाइक को पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार रज्जन देवी 40 वर्ष पत्नी देवला गुर्जर निवासी नगला लख्मी सदर थाना ड़ीग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ वाइक पर बैठी शिवानी 28 वर्ष पत्नी मोहन सिंह जाट निवासी शीशवाड़ा घायल हो गई ।जिसे उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है ।जबकि वाइक चला रहा लोकेंद्र 23 वर्ष पुत्र हरिराम जाट निवासी शीशवाड़ा बाल-बाल बच गया।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतिका के शव को घटनास्थल पर ही सड़क पर रखकर मृतिका के शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर ड़ीग - नगर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे तथा ड़ीग से डॉ शैलेंद्र सिंह को घटनास्थल पर बुलाकर पंचनामा तैयार कर मौके पर ही मृतका का पोस्टमार्टम करा समझाइश कर करीब आधा घंटे बाद जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर ट्रक चालक को डिटेन कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।