मां भारती के वीर सपूत के घर पहुंचकर तिरंगा सौंपने आया चौहान
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं, राजस्थान/ दिनेश जाखड़) देश की रक्षा के लिए सरहद पर अपना बलिदान देने वाले वीर सपूत के लिए राज चौहान का जज्बा इतना है कि वह अपनी साइकिल पर सवार होकर मां भारती के वीर सपूत के घर पहुंचकर उसके परिवार को तिरंगा सौंपता है। जयपुर निवासी राज चौहान लगभग तीन वर्षों से सैनिक परिवारों के लिए समर्पित होकर यह कार्य कर रहा है। राज चौहान ने बताया कि देश की रक्षार्थ हेतू अपना बलिदान देने वाले शेखावाटी के सैनिक परिवार के घर पहुंचकर उसके परिवार को तिरंगा सौंपता है। शनिवार को दुडिय़ा निवासी पैरा कमांडो जवान पिंटू कुमार बांगड़वा के घर पहुंचकर उसके परिजनों को तिरंगा सौंपा। राज चौहान जयपुर से साइकिल पर सवार होकर गुढ़ा पहुंचने पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हरिराम सेन के नेतृत्व में खेमचंद यादव, सुनिल कुमार द्वारा सम्मान किया गया व दुडिय़ा पहुंचाने पर आदर्श बाल निकेतन माध्यमिक स्कूल में जयराज बांगड़वा के नेतृत्व में उम्मेद सिंह रेप्सवाल, दिनेश सांखला, संजय बांगड़वा व अन्य शिक्षकों ने इनका सम्मान किया।