बिबिरानी के सरकारी अस्पताल में पोधारोपण के लिए आए पौधे बने कचरा
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड क्षेत्र के बीबीरानी के सरकारी अस्पताल में पोधारोपन के लिए आए पोेधे आजकल अस्पताल की सीढ़ियों के पास कचरे के रूप में पड़े नजर आ रहे हैं। जब अस्पताल प्रशासन से यह पूछा गया कि पॊधे यहां कचरे के रूप में क्यों पटक रखे है तो उन्होंने कहा कि हमारे पास जगह नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब अस्पताल प्रशासन के पास जगह नहीं थी तो पोधे लिए ही क्यों? ओर दूसरी तरफ देखे तो माता मंदिर की पाल,सहित मंदिर के आस पास काफी जगह खाली पड़ी हुई है वहां इन पोधों का रोपण किया जा सकता था। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते पोधे लगभग मृत अवस्था में पहुंच चुके हैं
डॉ. नितेश से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया ओर जगह नहीं मिलने का हवाला देते हुए कहा कि जगह की कमी के चलते हम पोधा रोपण नहीं कर सके। वहीं पत्रकार से असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए बोले की तुमको जो करना है करो,ज्यादा हमें परेशान करोगे तो हम आपको राज कार्य में बाधा डालने के जुर्म में बन्द करवा देंगे।
- ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की दबंगई पत्रकारों को भी खुला चैलेंज कर रही है। क्या एक स्वास्थ्य कर्मी का मीडिया से इस तरह का व्यवहार शोभनीय है।