सूने मकान में घुसे चोर,बेट्री इन्वेटर सहित चांदी के आभूषण किए पार
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) आजकल कोटकासिम क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की आप अपने घर को एक दिन के लिए भी सूना नहीं छोड़ सकते। क्योंकि एक दिन यदि आपने अपने घर को सूना छोड़ दिया तो उसी रात में आपके घर पर चोर अपना हाथ साफ कर सकते हैं।
जी हां यही हालात हैं आजकल कोटकासिम क्षेत्र में जहां चोर बेखोफ हैं ओर मोका लगते ही घरों में चोरी कि वारदात को अंजाम देते हैं। निकटवर्ती गांव फतियाबाद में रहने वाले सत्यवान यादव पुत्र रामसिंह निवासी फातियाबाद ने कोटकासिम थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई जिसमें उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने खेत में कृषि कार्य हेतु बनाए गए मकान में रहता है। जहां पर उसकी दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी आवश्यक चीजें घर में मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को वह परिवार सहित एक शादी समारोह में शरीक होने गया हुआ था। पीछे से दो व तीन दिसम्बर कि मध्यरात्रि अज्ञात चोर उसके घर में गेट तोड़कर घुस गए और चोरी कर ले गए। घटना का मालूम तब हुआ जब पड़ोसियों ने सत्यवान को सुबह फोन कर उसके घर में चोरी होने की सूचना दी।
- बिजली के उपकरण सहित चांदी के सिक्के व हार लेे उड़े चोर
रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि पीछे से अज्ञात चोर घर में घुस गए और घर से एक एलईडी टीवी,दो लयुमिनस की बैट्री,एक इन्वेटर, एसी का स्टेप लाइज़र सहित,10 चांदी के सिक्के व एक चांदी का पुराना हार चुरा कर फरार हो गए। जिसकी सूचना रिपोर्ट कोटकासिम थाने में दर्ज करवा दी पुलिस ने चोरों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।