बाघोली में पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, श्रद्धालुओं ने दी हवन आहुतियां

भीलवाड़ा की पन्नालाल भोपा एंड पार्टी के कलाकारों ने फहड में सुनाई देवनारायण भगवान की कथा, भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

Jul 16, 2021 - 23:36
 0
बाघोली में पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, श्रद्धालुओं ने दी हवन आहुतियां

बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गांव के शीतला माता मंदिर के पास पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर में धनावता के भगत सावता राम गुर्जर व भीलवाड़ा के भोपा पन्ना लाल के सानिध्य में चल रहे दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुक्रवार को मूर्ति स्थापना व भंडारे के साथ समापन हुआ। राजकुमार गुर्जर ने बताया कि  सुबह 9:15 बजे का मुहूर्त होने पर पहले देवनारायण मंदिर में पूजा- अर्चना के बाद भगवान के जयकारो के साथ हीरामल के गुरुजी सांवलराम गुर्जर व पन्नालाल भोफा व पुजारी गोरू राम भोपा आदि के द्वारा  देवनारायण भगवान व साडू माता की मूर्तियों की स्थापना की गई। उसके बाद हवन का आयोजन किया गया। जिसमें देवनारायण के पुजारी गोरु राम भोफा, शीशराम खटाना, रामकुमार, गुरुजी सांवलराम , छाजू राम गुर्जर जोड़ों से बैठे।
 वही भगत सावताराम गुर्जर व पन्ना लाल भोफा के द्वारा वेदमंत्रोंचयार के साथ हवन में पूर्णाहुति दी गई। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । गुरुवार रात्रि को भीलवाड़ा के पन्नालाल भोपा एंड पार्टी के कलाकारों ने फहड के माध्यम से देवनारायण भगवान की कथा सुनाई गई।भोफो ने नृत्य पेश कर श्रद्धालुओं को रिझाया। इस दौरान मंगल चंद साचलया, हीरामल के सेवा पति फूल चंद गुर्जर, मुकेश गुर्जर पावरिया, रोहिताश गुर्जर शोबली, सालासर बालाजी के पुजारी रोहिताश सैनी, पूर्व पंच दौलत राम गुर्जर, झाबर मल सैनी, महेंद्र गुर्जर ,धर्मपाल, प्रकाश चंद, शिबू दयाल गुर्जर, छोटू राम सैनी चिला, किशोर सेन, संपत सिंह, शक्ति सिंह सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................