बूथ एवं शक्ति केंद्र प्रभारी पार्टी की रीढ़ है - गुप्ता
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) भारतीय जनता पार्टी शहर एवं ग्रामीण मंडल डीग द्धारा रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कस्बे के राजपूताना मैरिज होम में किया गया जिसमे पार्टी और संगठन के विषयों पर प्रशिक्षित वक्ता ओं द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी मुख्य वक्ता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला महामंत्री गिरधारी गुप्ता ने कहा कि आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं । उन्होंने पार्टी की नीति रीतियों के बारे में भी विस्तार से बताया तथा कहा कि बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारी पार्टी की रीढ़ है उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को निचले स्तर तक पहुंचाने में उनका ही विशेष योगदान होता है डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेडम ने भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों और सिद्धांतों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि सन 2014 के बाद पार्टी के भारतीय राजनीति में बदलाव आया है तथा पूर्व जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा द्वारा आत्मनिर्भर योजना एवं स्वाबलंबन योजना तथा पार्टी की अनेकों बहु उपयोगी योजनाओं के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन शहर मंडल के महामंत्री श् हरपाल सिंह सोलंकी ने किया तथा कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता तथा मंडल के समस्त पदाधिकारी ,बूथ अध्यक्ष, तथा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं पार्षद गण मौजूद थे।