ग़रीब परिवार में जन्मा नेतराम बना भामाशाह, श्मशान के लिए दी भूमि दान
सोडावास (अलवर,राजस्थान) ऐतिहासिक कदम उठाकर कस्बे के निकटवर्ती माजरी भांडा गांव के गरीब बना भामाशाह । आपको बता दे कि नेतराम पुत्र मूलाराम निवासी माजरी भांडा जमीन 16 बिस्वा करीब अनुमानित लागत 25 लाख की ग्राम पंचायत करनीकोट के सरूप सराय ग्राम के श्मशान के लिये अपनी निजी भूमि दान दी। उल्लेखनीय है कि सरपंच पिस्ता कैलास शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता चरण सिंह चौधरी के प्रेरित करने से भामाशाह ने दान दी ।ग्राम पंचायत का ऐतिहासिक काम करने पर करनिकोट के ग्रमीणो ने नेतराम का सम्मान किया ।
सरूप सराय गांव में श्मशान भूमि की कमी को देखते हुए नेतराम ने यह कदम उठाया ।नेतराम का मानना है कि इस जगह सभी अमीर व गरीब को जाना है अच्छा करने का जज्बा और सोच हो तो उम्र, पैसा व संसाधनों की कमी कोई मायने नहीं रखती। जो ठान लेते हैं वे लोग समाज को दिशा देने में कामयाब जरूर होते हैं । आज हम एक गरीब व्यक्ति जो शमशान के लिए अपनी स्वयं की भूमि दान देखकर यह बता चुका है कि दुनिया का आखरी पड़ाव श्मशान ही है ।
इस अवसर पर पिस्ता कैलाश शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत करनीकोट, प्रकाश जागीदार उपसरपंच, ओमप्रकाश मीणा पूर्व सरपंच, दुलीचन्द मीणा, फूल सिंह थानेदार, रामनिवास मीणा, मनोज मीणा, राजकुमार शर्मा, बल्लीराम सौदागर, सम्पत शर्मा ,कृष्ण मीणा, कैलाश मीणा, प्रहलाद मास्टर, रघुवीर बाबूजी एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
- रिपोर्ट- चरणसिंह चौधरी