नगर परिषद जमादार के स्थानांतरण के विरोध में उपनगर पुर के वार्ड 1 की जनता ने उठाई आवाज
भीलवाड़ा (राजस्थान) भीलवाड़ा शहर के उप नगर पुर नगर परिषद वार्ड नंबर 1 में नियुक्त जमादार राजेश कुमार के स्थानांतरण की चर्चा सुनने के बाद वार्ड नंबर 1 की जनता ने वार्ड पार्षद व सभापति राकेश पाठक को प्रार्थना पत्र लिखकर वार्ड नंबर 1 की जमादार का स्थानांतरण रोकने की अपील की वह कहा की वार्ड नंबर 1 के जमादार के कार्य से हम सब वार्ड वासी संतुष्ट हैं ऐसे जिम्मेदार वह कर्तव्यनिष्ठ तथा मृदुभाषी वह वार्ड की आमजन की समस्याओं सफाई संबंधित का तुरंत निदान करने में माहिर जमादार का स्थानांतरण रोका जा कर पुर की जनता को राहत प्रदान की जाए ताकि ऐसे सजग वह हर समय तत्पर रहने वाले जमादार के कार्यकाल में समय-समय पर नालियां ओर रोड की सफाई कि जा रही है ओर स्वच्छ भारत स्वस्थ अभियान के तहत वार्ड को स्वच्छ रखा जा सके इस हेतु उक्त मांग को लेकर पार्षद, नगर परिषद के उच्च अधिकारियों को ,सभापति राकेश पाठक को वाट्सएप के जरिए प्रार्थना पत्र भेजा गया इस दौरान वार्ड के निवासी व rti कार्यकर्ता रतन लाल आचार्य ओर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चांदमल बिश्नोई, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद रफीक पठान , दिनेश छिपा, दयाशंकर आचार्य, पन्ना लाल तेली, श्याम बिश्नोई विकास शर्मा, श्याम लाल सेन, भेरु लाल माली, ओम प्रकाश शर्मा, रघुनंदन विश्नोई, प्रवीण आचार्य, प्रकाश विश्नोई, सतपाल बिश्नोई, राजेश कुमार मिल्करा, जमनालाल छिपा चंद्रप्रकाश अटारिया, प्रभु लाल सालवी, गोपाल शर्मा, दिलकुश छुपा, मदन आचार्य, राजू आचार्य आरबी, संपत आचार्य, शुभम छिपा, दीपक आचार्य, अर्जुन आचार्य सहित सैकड़ों वार्ड वासियों ने हस्ताक्षर कर मय मोबाइल नंबर स्थानांतरण का विरोध दर्ज करवाया है
- रिपोर्ट- राजकुमार गोयल