यूरिया खाद लेने को लेकर सावर में उमड़ी किसानों की भारी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी मशक्त
सावर (अजमेर, राजस्थान/बृजेश शर्मा) अजमेर जिले के सावर में केकडी गेट दरवाजे से इलाहजी के चौक तक लगी लम्बी लम्बी लाइनों से आवागम हो रहा दो दिनों से बाधित।यूरिया खाद की खरीददारी को लेकर खाद के डीलर विमल सेल्स सेंटर पर दिए जा रहे है टोकन।कृषि पर्यवेक्षक बाबू लाल मीणा की अगुवाई में किया जा रहा खाद वितरण कार्यक्रम।खाद लेने के लिए दो दिनों से किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खाद लेने के लिए महिलाओं की भी भीड़ मौके पर जमा है।विमल सेल्स सेंटर पर भीड़ उमड़ने के कारण रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लेकर थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायन गुर्जर ने मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया।पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ी है।कृषि पर्यवेक्षक बाबू लाल मीणा ने बताया कि विमल सेल्स सेंटर पर 3472 खाद के कट्टे आये है।दो दिनों से वितरित किए जा रहे है।खाद के कट्टे आधार कार्ड लेकर सरकारी रेट पर दिए जा रहे है। किसानों को खाद के कट्टे के साथ सल्फर की थैली भी दी जा रही है।एक किसान को आधार कार्ड पर 2 खाद के कट्टो के साथ सल्फर की थैलियों को 700 रुपए में दिया जा रहा है।कृषि पर्यवेक्षक ने बताया कि खाद के कट्टे की सरकारी रेट 266 रुपए है।लेकिन खर्चा जोड़कर 270 रुपये में दिया जा रहा है।जबकि सल्फर की थैली 170 रुपये में दी का रही है।खाद वितरण को लेकर भारी अव्यवस्था देखी गई है।डीलर द्वारा मेन बाजार में पेमेंट जमा करके पर्चियां काट कर किसानों को दी जा रही है।जिससे भारी भीड़ से रास्ता प्रभावित हो रहा है।जबकि खाद लेने के लिए चोसला कालोनी में स्थित गोदाम में जाना पड़ रहा है।खाद के गोदाम में भी भारी भीड़ उमड़ रही है।