ब्रज के पर्वत आदि बद्री व कनकाचल को खनन मुक्त करवाने के लिए पसोपा में 62 वें दिन भी धरना रहा जारी
धरनार्थियों ने शुरू किया गांव गांव घर घर जाकर महापड़ाव को लेकर सघन प्रचार
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के गांव पसोपा में चल रहे धरने के 62 वे दिन गुरुवार को मान मंदिर के अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री के नेतृत्व में धरनार्थियों ने गांव पसोपा, अलीपुर, नागल व उदयपुरी में वहां के वाशिंन्दो व जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर 10 अप्रैल के पश्चात होने वाले महापड़ाव को लेकर विस्तृत चर्चा की । पृर्व सरपंच विजय सिंह ने कहा कि राजस्थान में पड़ रहे ब्रज क्षेत्र के लगभग 150 गांवों से हजारों की संख्या में ग्राम वासी महापड़ाव में पहुंचेंगे । इसके लिए हमारी समिति के पदाधिकारी लगभग सभी गांवों के प्रमुख लोगों के संपर्क में हैं एवं हर गांव में जाकर सुनिश्चित किया जा रहा है कि वहां से अधिक से अधिक संख्या में लोग महापड़ाव पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि हर गांव के ग्रामवासियों, महिलाओं व बच्चों को महापड़ाव तक पहुंचाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी एवं इस अनिश्चितकालीन महापड़ाव में सभी के भोजन प्रसाद की भी पूर्ण व्यवस्था रहेगी । राधाकांत शास्त्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर केवल राजस्थान के ही नहीं बल्कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के भी ब्रज क्षेत्र में पढ़ रहे हैं गांवों से बड़ी संख्या में लोग इस महापड़ाव में आएंगे व इसके लिए उन सभी गांवों में सघन प्रचार किया जा रहा है साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ओर प्रमुख लोगो से संपर्क किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुख का विषय है कि 62 दिन से गरीब जनता व साधु समाज धरने पर बैठा हुआ है, कई प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं, यहां तक की मुख्यमंत्री के उच्चाधिकारियों के साथ पूरे विषय को लेकर गंभीर चर्चा की जा चुकी है फिर भी राज्य सरकार इस अत्यंत संवेदनशील व महत्वपूर्ण विषय को लेकर उदासीन है । उन्होंने बताया कि 25 मार्च को जयपुर में होने वाली जनचेतना रैली में भी बड़ा जनसैलाब उमडेगा । हमारा प्रयास है कि सरकार को हम पहले शांतिपूर्ण तरीके से अपनी पीड़ा बताएं अन्यथा 10 अप्रैल के बाद सब कुछ हमारे नियंत्रण के बाहर होगा ।