श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांकेतवासी बाबा राममनोहर दास महाराज के द्वारा लक्ष्मण मंदिर में शुरु की गई श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर गुरुवार को कस्वें के लक्ष्मण मंदिर से बैंड वाजो के साथ कलश यात्रा निकाली गई । जिसमे एक संत ने श्रीमद्भागवत को अपने सिर पर धारण कर रखा था तथा बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल कलश लेकर भजन गाते हुए उनके पीछे चल रही थी। पान्हौरी वाले बाबा शिवराम दास के सानिध्य में कोविड़ 19 के नियमो का पालन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए भागवताचार्य पंडित मुरारी लाल पाराशर ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की श्रीमद् भागवत कथा कल्प बृक्ष के समान फलदाई है। इसके श्रवण और इसमें वर्णित आदर्शों और जीवन मूल्यों को धारण करने से व्यक्ति सभी पाप कर्मों से मुक्त हो जाता है।