खरेटा ग्राम पंचायत मे जल संकट जल्द होगा समाप्त, पेयजल योजना के लिए करोड़ों रुपए हुए स्वीकृत
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) मुंडावर के खरेटा सरपंच प्रतिनिधि के प्रयास से खरेटा ग्राम पंचायत के पानी के लिए करोड़ों रुपए हुए स्वीकृति खरेटा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सलामुद्दीन ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है जिसके चलते उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया वही प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सचिव ललित यादव की अनुसंशा पर पानी की समस्या को देखते हुए ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीड़ी कल्ला ने ग्राम पंचायत खरेटा में 82.71 लाख, सुहेटा में 93.59 लाख, खानपुर मेवान में 36.23 लाख की पेयजल योजना स्वीकृत कराने पर पीसीसी सचिव ललित यादव का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सरपँच प्रतिनिधि सलामु दीन, सरपँच ऐमना बानो, ठेकेदार मदनलाल,ओमप्रकाश, घीसाराम, जितेंद्र, कन्हैयालाल, इदरिश आदि ने खुशी जाहिर की