अन्तर्राजीय पेट्रोल पम्प लूट की वारदातो में फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) स्थानीय थाना पुलिस ने अन्तर्राजीय पेट्रोल पंप लूट की वारदातों में फरार ईनामी शातिर अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी संजय कुमार गुप्ता पुत्र मनोहर लाल गुप्ता ने रिर्पोट पेश कर बताया कि 03 फरवरी 2021 की देर सांय तीन हथियार बंद युवक एक गाड़ी पर आए। उन्होंने पहले 1900 रुपये का पैट्रोल रवि मीना डीएसएम से भरवाया। रवि ने पेट्रोल के रुपये मांगने पर उन्होंने पिस्टल लगाकर रवि के 2280 रुपये छीनकर उसके सेल्सरूम तक लगाकर उन्होंने पप्पूराम मीणा से 31177 रुपये छीन लिए। फिर दूसरे सेल्समैन छोटेलाल मीणा से 2700 रुपये छीनकर गाड़ी में बैठकर अलवर दिशा की तरफ भाग गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी। मामले के शीघ्र खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा स्टेट हाईवे पर पेट्रोल पंप लूट के संगीन प्रकरण में फरार शातिर ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आसूचना संकलित की।
टीम के प्रयासों से 5000 रुपये के ईनामी अभियुक्त बागोड़ियान का बास, माचडी मालाखेड़ा निवासी मुस्ताक पुत्र सलेम खां को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया। बापर्दा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर लूट की राशि व घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार की बरामदगी एवं अन्य अनुसंधान के लिए पुलिस कस्टडी में प्राप्त किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मुस्ताक मेव द्वारा पूछताछ के दौरान राजगढ़ थाना ईलाका स्थित रिलाइंस पैट्रोल पम्प के वारदात के अलावा रामगढ़ पचवारा दौसा, मन्डाना कोटा ग्रामीण, छिपाहेड़ा राजगढ़ (मध्यप्रदेश) में भी पैट्रोल पम्प लूट की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया। अभियुक्त द्वारा 2012-13 में पुलिस थाना सदर व एमआईए अलवर के ईलाका क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी करना बताया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है।