आधा दर्जन मंदिरों में धूमधाम के साथ हुआ ब्रज होली महोत्सव का आयोजन, देश विदेश से पहुंचे लोग
खेली गई होली, हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोग , मंदिरों को सजाया फूल बंगला झांकी व रंगीन गुब्बारों से
कामाँ (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीना) पर्यटन विभाग एवं नगरपालिका कामांं के संयुक्त तत्वाधान में बृज होली महोत्सव मेले का आयोजन किया गया जो गोकुल चंद्रमा जी मंदिर पंचम पीठाधीश्वर मदन मोहन जी मंदिर राधा वल्लभ मंदिर मंदिर होली से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर श्री चंद्रमा जी में रंग गुलाल एवं फूलों की होली हुई उसके बाद मदन मोहन जी मंदिर में दूध दही मक्खन होली एवं श्री राधा वल्लभ मंदिर में फूल दूध दही एवं माखन की होली का आयोजन हुआ। कामांं के सभी समुदाय के लोगों ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर होली का आनंद लिया एवं बाहर से आए हुए पर्यटको ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया चारों तरफ होली के गीतो से आदि वृंदावन कामवन गूंज उठा ।