बृज चौरासी कोस वाहन यात्रा 3 और 11 सितम्बर से
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित पुनीत शांडिल्य पं गणेश दत्त पाराशर के सानिध्य में ड़ीग से ब्रज चौरासी कोस वाहन यात्रा का शुभारंभ 3 और 11 सितंबर से अलग -अलग मंदिर श्री गंजेश्वर महादेव और मंदिर श्री लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन से प्रारंभ होगा । यात्रा के व्यवस्थापक पुनीत शांडिल्य ने बताया है कि 3 सितंबर से शुरू होने वाली स्वांत सुखाय यात्रा का कार्यक्रम 9 सितंबर तक तथा दूसरी यात्रा के व्यवस्थापक जीतेन्द्र पाराशर जीतू के अनुसार यात्रा कार्यक्रम 18 सितंबर तक रहेगा ।और यात्रियों का रात्रि विश्राम प्रतिदिन गोवर्धन धाम में रहेगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा के संरक्षक वैद्य नंदकिशोर गंधी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें गंधी ने बताया कि जीवन में चौरासी योनियो में आवागमन से मुक्ति के लिए पुराणों शास्त्रों में श्री ब्रज चौरासी कोस यात्रा का प्रावधान रखा है । ब्रज चौरासी कोस की यात्रा प्रबुद्ध आस्थावान संत ब्राह्मणों की संरक्षण में श्रद्धा भक्ति पूर्वक करने से कोटान कोट पाप नष्ट हो जाते हैं।इस यात्रा में प्रतिदिन प्रवचन व संकीर्तन के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के समस्त क्रीड़ा स्थल लीला स्थल 12 वन 12 उपवन के दर्शन व ब्रज चौरासी के प्रमुख स्थलों की महत्वता का भजनों के माध्यम से यात्रियों को अवगत कराया जाता है। साथ ही अनेक तीर्थ स्थलों पर चुनरी आदि मनोरथ व उत्सवों का आयोजन किया जाता है ।