बर्डोद -ढिस डामरीकरण सडक क्षतिग्रस्त 15 गांवों के राहगीर परेशान

Jun 24, 2020 - 20:05
 0
बर्डोद -ढिस डामरीकरण सडक क्षतिग्रस्त 15 गांवों के राहगीर परेशान

बहरोड,अलवर  
बहरोड!  बर्डोद 24  जून | कस्बा बर्डोद से ग्राम ढिस को जाने वाली डामरीकरण सड़क जगह-जगह उखड़ जाने से राहगीरों वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! ग्राम ढिस निवासी एवं महाराजा सूरजमल फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश सचिव सुंदरलाल चौधरी ने बताया कि इस मार्ग से ग्राम ढिस ,जलालपुर ,लखीमपुर, दूनवास ,भजनवास, डांगीवास, क्यारा, छाबड़िया की ढाणी, बसई चौहान, भजनावास ,भूतपुरी, बबेडी, ढाकोडा माजरा ,सराधना की ढाणी, गूतांशाहपुर सहित अनेक गांवों के लोगों का भारी आवागमन  कस्बा बर्डोद में इसी मार्ग से होता है यह बानसूर तहसील जाने का सबसे कम समय में जाने वाला मार्ग है।सड़क क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों,वाहनचालकों  किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दुपहिया वाहन चालक सडक पर उखडी रोड़ी से फिसल कर चोटिल हो रहे हैं उन्होंने बताया कि यह सड़क मार्ग 2015 में नॉन पेचेबल स्कीम के तहत बर्डोद- ढिस ढाई किलोमीटर डामरीकरण सड़क का 45 लाख में निर्माण हुआ था । अब यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द डामरीकरण सड़क निर्माण  की मांग की है साथ ही सड़क के दोनों ओर साइड भी बनवाने की मांग की है।


संवाददाता- योगेश शर्मा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow