बर्डोद टोलकर्मियों की दबंगाई शादी से लौट रहे युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने नहीं लिखी 10 घंटे तक FIR
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड अलवर रोड़ पर बर्डोद टोल कर्मचारियों की दबंगाई आई सामने , देर रात को महिलाओं संग शादी से लौट रहे युवक को बेरहमी से पीटकर घायल हो गया । मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ते मोके पर पहुंचे । घायल युवक लीला राम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बीती रात को करीब 1 से 2 बजे के बीच शादी से वापिस अपने घर आ रहा था कि बर्डोद टोल पर कर्मचारियों के द्वारा टोल मांगने पर मैने कहा कि में लोकल हूँ। लेकिन टोल कर्मचारियों ने कहा कोई लोकल वोकल नही है ओर गाली देने लगे ।
जिस पर साथ बैठी परिवार की महिला ने कहा की आप हमें गाली क्यों दे रहे है । जिसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर लाठी डंडो से हमला कर दिया । मेरे साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी । जिसके मौके पर थाना प्रभारी मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए । वहीं घायल युवक के परिजन रात को मामला दर्ज नही करने से नाराज होकर पुलिस थाने पहुंचे और 10 घण्टे बाद भी fir दर्ज नही करने पर विरोध जताने लगे जिसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात पीड़ित के परिजनों से कही गई । वहीं थाना प्रभारी ने आस्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।