बहरोड़ विधायक का काम क्षेत्र में गैंग बनाना और आतंक फैलाना है- यादव
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव ने शक्ति विहार होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें विधायक बलजीत यादव पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए। वे बोले विधायक बनने के बाद क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अपराधियो की गैंग तैयार करना और क्षेत्र में आतंक फैलाना ही उनका काम है मोहित यादव पर हमला करने के कुल 11 आरोपी है जिसमें से पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ लिया है और चार आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं लेकिन पुलिस उनको विधायक के दबाव के कारण नहीं पकड़ रही है वे चारों आरोपी फोन और व्हाट्सएप पर क्षेत्र के लोगों को धमकी दे रहे हैं उनका सबूत एसपी को दे चुका हूं लेकिन पुलिस उनको विधायक के दबाव के कारण गिरफ्तार नहीं कर रही है क्षेत्र में विधायक ने आतंक फैला रखा है विधायक इस कदर बहरोड़ में काम कर रहे है जिससे पूरे राजस्थान में बहरोड़ का नाम आतंक के रूप में जानने लग गए हैं गोलियां चलाई जा रही है सरेआम लूट की जा रही है चाकू छुरी चलने चलाई जा रही है पूरी तरह से क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना दिया गया है ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पुलिस नहीं जाती है अपराधियों के बारे बारे में नहीं जानती है पुलिस अपराधियों को खुली छूट दे रखी है बहरोड़ पुलिस विधायक के पूरी तरह से दबाव में काम कर रही है जो विधायक के खिलाफ आवाज उठाता है उसको थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जाता है क्या पुलिस इसी काम के लिए है थाने में आने के लिए आमजन और व्यापारी घबराने लग गए हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है की बहरोड़ क्षेत्र गुनाह का एक अड्डा बन गया है विधायक ने क्षेत्र को एक उपलब्धि दी है वह हर गांव में एक गैंग बना कर दी गई है यही विधायक की एकमात्र उपलब्धि है मेरे बेटे मोहित यादव के हमले में प्रत्यक्ष तौर पर विधायक ही जुड़ा हुआ है विधायक ने ही मोहित यादव को मारने के लिए हमला करवाया था जो कि एक विधायक होने के नाते उन्हें शोभा नहीं देता है अगर पुलिस उन चार आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ लेती है तो बीजेपी के सारे कार्यकर्ता , पदाधिकारी 3 मार्च को थाने के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करेंगे विधायक ने क्षेत्र में जो भ्रष्टाचार फैला रखा है कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बिना पैसों के काम नहीं कर रहा है यह जनता के लिए बहुत ही दुख दायक है इसको लेकर हम चुप नहीं बैठेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने की कोशिश विधायक के द्वारा की जा रही है जो कि हम नहीं सहेंगे इसके विरोध करने के लिए पूरी भाजपा टीम 3 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मीर राजू सेठ सुनील शर्मा कमल होंडा शिवचरण गुरुजी राम नरेश यादव अश्वनी यादव बजरंग राजावत अरुण सिंह चौहान देशराज खरेरा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गालियों की शुरुआत विधायक बलजीत ने की- आमजनता में दोनों नेताओं के प्रति एक दुसरे को अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गलत मैसेज जा रहा है इस सवाल पूछने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि गलियों की शुरुआत मैंने नही की बल्कि विधायक ने ही गांव बसई से अनर्गल गालियां देना शुरू किया था।
पते की बात - करीब 20 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव ने बहरोड़ विधायक को के बहरोड़ विधायक का जितनी बार भी नाम लिया उतनी बार उनका नाम सम्मान से लिया वे हर बार माननीय और जी लगाकर उनको संबोधन किया लेकिनआज से पहले पूर्व मंत्री के द्वारा जब भी विधायक का नाम लिया जाता था तो भ्रष्टाचार के आरोप और उन पर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते थे लेकिन आज पूर्व मंत्री ने विधायक के लिए एक बार भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया इससे पहले दोनों नेता आपस में एक दूसरे के लिए फेसबुक व्हाट्सप्प या प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभद्र भाषा का प्रयोग करने लग गए थे आमने सामने की लड़ाई लड़ने के लिए ललकार ने लग गए थे।
आमने सामने की लड़ाई के लिए पीछे हटे पूर्व मंत्री- पिछले दिनों डॉ जसवंत यादव और बलजीत यादव ने एक दूसरे को मैदान में लठ लेकर लड़ाई लड़ने के लिए ललकारा था प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ जसवंत से पूछा गया कि आप लड़ने को बोल तो देते है लेकिन समय पर आते नही हो इस पर वे बोले कि मैं विधायक के जितना गिरना नही चाहता हु इसलिए मैं कभी विधायक के सामने लड़ाई लड़ने के लिए नही आऊंगा। इस बारे विधायक बलजीत यादव से बात करनी चाही तो उनके पी ए शिव जी ने बताया कि आज मैं छुट्टी पर हु उनसे बात नही हो पाएगी।