राठ इंटरनेशनल स्कूल ने स्टेट लेवल पर परचम लहराया
बहरोड़ / योगेश शर्मा
राठ इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन बलवान सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावाकों की कड़ी मेहनत से एनटीएसए लेवल प्रथम में राठ स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है। इससे पहले एसटीएसए में 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें भी 35 छात्र क्वालिफाई हुए थे। उन 35 क्वालिफाई बच्चों में से राठ इन्टनेशनल स्कूल का एक बच्चा राजस्थान के टोप 10 में रहा है। राजस्थान में एक भी ऐसा स्कूल नहीं जिसमें एसटीएसए में 35 बच्चे और एनटीएसए में 18 बच्चे पास हुए हों। जबकि पूरे हम 3 से शुरू होकर 18 पर पहॅॅूच गये है। अब हम जिले लेवल पर ही नहीं स्टेट लेवल पर भी परचम लहरा रहे हैं। एनटीएसए में 18 बच्चों के सफलता प्राप्त करने पर बच्चों सहित शाला स्टाॅफ और शिक्षकों को बड़ी खुशी हुई है। यादव ने कहा कि अब एजूकेशन का समय है और आने वाला समय भी एजूकेशन का रहेगा। उसके अन्दर हमारी भागीदारी बहुत अच्छी रहेगी। क्योंकि मेहनत ही रंग लाती है और मेहनत से सफलताएं मिलती हैं। दस साल की मेहनत से हमने जिले में ही नहीं स्टेट में भी परचम लहराया है