उकरूँद विद्यालय मे एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्यों को दिया प्रशिक्षण बताएं दायित्व
मंडावर (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उकरूँद में दो दिवसीय एसडीएमसी एवं एसएमसी के सदस्यों का कोराना गाइडलाइन के पालना करते हुए दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधानाचार्य रघुवीर मीना दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती कौशल्या देवी मीणा प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती कौशल्या देवी मीणा द्वारा एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्यों को उनके कर्तव्य विद्यालय विकास योजना के निर्माण में ध्यान रखने योग्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उसके निर्माण में आवश्यक प्रपत्रों पर विस्तारित रूप में समझाया।
वहीअभिभावक- शिक्षक वार्तालाप, सामुदायिक जागरूकता, समग्र शिक्षा अभियान, एसएमसी के कार्य दायित्व, विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय विकास योजना में भागीदारी,मिड डे मील योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं विद्यालय उत्थान के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार विद्यालयों में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की भूमिका के साथ साथ एसडीएमसी सदस्यों के कार्य दायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उकरूँद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा व टहलडी के एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्य बलराम मीणा इमरती देवी आरती मीणा प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता अवस्थी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश रैगर , पूरणमल , विजयराम कश्यप, धर्मेंद्र दीक्षित शा॰ शि॰, रामफूल बैरवा, गीता शर्मा, कांता जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थिति रहे