जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सिलिकोसिस रोगियों की सहायता के संबध में बैठक हुई आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सिलिकोसिस रोगियों की सहायता के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल ने बैठक ली।
जिसमें पूर्व की बैठक 11 जून में लिये गये निर्णयों की पालना, सिलिकोसिस रोगियो को सहायता राशि भुगतान के ऑनलाइन/ऑफलाइन लम्बित प्रकरणों के निस्तारण पर विभागवार चर्चा, ऑफलाइन भुगतान में शेष रहें प्रकरणों तथा जिला कलक्टर की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ने जिला क्षय रोग अधिकारी भीलवाडा को सिलिकोसिस रोगियों या आश्रितों के सीएचसी या पीएचसी पर लंबित कैसेज के निस्तारण में त्वरित गति लाने के बारे में कार्य योजना बनाये जाने एवं सिलिकोसिस वेन की सहायता लेने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।