सालाना 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता, फिर भी वर्दी पहनकर डाक नहीं बांटते पोस्टमैन
भरतपुर (राजस्थान/रामचन्द सैनी) डाक विभाग ने पोस्टमैन के लिए खाकी वर्दी तय कर रखी है। इसके लिए हर पोस्टमैन को सालान 5 हजार रुपए भत्ता भी मिलता है। फिर भी पोस्टमैन प्रोपर वर्दी मे ड्यूटी नहीं करते। ऐसे में जब वे डाक लेकर घरों के दरवाजे खटखटाते हैं, विवाद की स्थिति खड़ी हो जाती है।
दरअसल, डाक विभाग ने शहर को 20 बीटों में बांट रखा है जिनमें 20 पोस्टमैन डाक बांटते हैं। इनमें से 19 पोस्टमैन खाकी वर्दी नहीं पहनते। केवल बीट संख्या 4 को पोस्टमैन मोहन सिंह वर्दी में काम करते हैं। जानकारों को मानना है कि पोस्टकार्ड व अंतरदेशीय पत्र का चलन तो शहरी क्षेत्रों में लगभग 10 फीसदी ही रह गया है।
- अधिकांश घरों में दिन के समय अक्सर महिलाएं ही अकेली रह जाती हैं।
- आपराधिक घटनाओं की आशंका के चलते वे दरवाजा खोलने से हिचकती हैं।