टोडरमल कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे के घुमचक्कर के निकट स्तिथ श्री टोडरमल पी.जी महाविद्यालय में शनिवार को 6 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीडीओ पितराम सिंह काला थे। विशिष्ट अतिथि कॉलेज निदेशक पवन मिश्रा, वरिष्ठ अध्यापक मिट्ठू राम राठी थे। अध्यक्षता सीबीईओ नंदलाल वर्मा ने की। शिविर प्रभारी बीएल महरिया ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में 61संभागियों ने 6 दिन तक प्रशिक्षण लेकर अनुभव शेयर किये। सीडीओ पितराम सिंह ने संभागियों को संबोदित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिये विरोध करते हुये लड़ना आवश्यक है। पुरुष व स्त्री को संविधान में समान अधिकार दिये है। उसके बावजूद भी पुरुष व स्त्री में भेदभाव के मामले सामने आते है, उनमें महिलाओं का मौन होकर सहना सामने आता है। काला ने कहा कि आत्मरक्षा के गुर तो बाद में काम मे आते है, सबसे पहले खुद की रक्षा मानसिक रूप से करनी चाहिए। सीबीईओ नंदलाल वर्मा ने महिलाओं को आत्मरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि किसी को मारना व्यक्ति का उद्देश्य नही होना चाहिए, खुद का बचाव के बारे में सतर्क रहना चाहिए, वर्मा ने एक शेयर भी गाया आदमी हु आदमी से प्यार करता हूं। इस दौरान ग्रुप लीडर मोनिका देवेंदा, ट्रेनर हेमलत्ता, सुनीता, व्यवस्थापक प्रकाश ओलखा, विष्णु दत्त सैनी, संभागी रश्मि शर्मा, भारती रॉयल, सरिता पचार, पपीता, कविता, गीता ढाका, सुचित्रा, चांद कोर, अनिता शर्मा आदि मौजूद थे।