परमदरा में शहीद हेमंत शर्मा की प्रतिमा का हुआ अनावरण
शहीदों को युगों युगों तक याद किया जाएगा--अनीता सिंह
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) सभी की आंखें नम हैं ।शहीद हेमंत का चेहरा हम सबके दिलों में है । में उनकी माता पिता और पत्नी को नमन करती हूं। हम जी रहे हैं, संपत्ति बढ़ा रहे हैं ऐशो आराम कर रहे हैं यह तभी संभव है जब देश का सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटा हुआ है । सैनिक कोई इलाका नहीं देखता माइनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर भी वह आज भी अपनी ड्यूटी दे रहा है ।शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही हम आजादी से जी रहे हैं। ऐसे शहीदों को युगों युगों तक याद किया जाएगा यह वात शनिवार को ड़ीग के गांव परमदरा शहीद हेमंत शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनीता सिंह ने कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कामर ने की।
इस अवसर पर शहीद हेमंत शर्मा की मूर्ति का अनावरण कर उसकी प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किए गए। कवि चंद्रभान वर्मा चंद्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शहीदों तुम्हें मेरा सो सो नमन गीत प्रस्तुत कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कैप्टन अशोक कुमार, कैप्टन बच्चूसिंह, कैप्टन कल्लू सिंह गुर्जर कैप्टन कालूराम , सरपंच प्रतिनिधि राजवीर सिंह , भाजपा नेता लखपत गुर्जर ,कैप्टन सियाराम ,कैप्टन अवधेश कैप्टन रघुवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह कैप्टन शीशराम सेऊ आदि ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
इस मौके पर शहीद के पिता भोवल राम शर्मा उनकी माता कस्तूरी देवी और उनके भाई मौजूद थे ।शहीद की पत्नी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया लेकिन उस समय माहौल गमगीन हो गया जब उनके दो छोटे बच्चे और पत्नी अचानक फूट फूट कर रोने लगे तो सभी की आंखें नम हो गई।और पांडाल हेमंत शर्मा अमर रहे के नारों से गूंज उठा। गुर्जर अठ्ठाईसी के चौधरी राजेंद्र सिंह गुर्जर ने अपनी कविताओं से माहौल को ओज से भर दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।