आबकारी विभाग मद्य संयम की नीति करे लागू: गोपाल केसावत मेवाड
भीलवाड़ा (राजस्थान) कांग्रेस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री व प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में नकली शराब माफियाओं के खिलाफ़ आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम को ज्ञापन सौंपा,, राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा मद्य संयम नीति लागू कर रखी लेकिन पालन नहीं हो रहा है । शराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग अधिकारियों से साँठगाँठ करके अवैध शराब ब्रांच संचालित कर रखी और जहॉं मज़दूर तबके लोगों के बीच दुकानें खोल रखी है और जाति विशेष लोगों को टार्गेट कर शराब के अवैध कारोबार करने के लिए मजबूर किया जा रहा और गुंडा तत्वों द्वारा दवाब बनाया जा रहा है । जयपुर सहित राज्य के विभिन्न ज़िलों अवैध शराब की ब्रांच संचालित की जा रही उन्हें बंद की जाये और शराब की दुकानों का समय में बदलाव किया जाये । प्रहराधिकारी सोहन लाल द्वारा जयपुर में शराब ठेकेदारों से साँठगाँठ कर रैकेट चलाये जा रहे है ऐसे अधिकारियों को विभाग से हटाया जाये और उच्च स्तरीय जॉंच की जाये शराब ठेकेदारों द्वारा निजी गुंडा तत्वों एंव बाउंसरो को ले रखा जिससे लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और ठेकों में नक़ली शराब बेची जा रही है विभाग द्वारा अभियान चलाया जाए इस दौरान एडवोकेट कुलदीप सिंह मालावत, सत्येन्द्र सिंह , सुरेन्द्र सिंह सहित, सैकड़ों लोग मौजूद रहे।