बाघोली में देवनारायण भगवान व साडू माता की मूर्ति को सजा कर करवाया नगर भ्रमण , 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
हीरामल मंदिर से पूजा अर्चना के बाद गुरुजी सांवलराम गुर्जर ने किया कलश यात्रा को रवाना, कलश यात्रा का गांव में हुआ पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत
उदायपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान) बाघोली गांव के शीतला माता मंदिर के पास पहाड़ी स्थित नवनिर्मित देवनारायण मंदिर में गुरुवार को धनावता के भगत सावता राम गुर्जर व पन्ना राम भोपा भीलवाड़ा के सानिध्य में 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए राजीव पुरा बाघोली व रामनगर की महिलाएं कलश लेकर सुबह 8:00 बजे हीरामल मंदिर पर पहुंच गई। हीरामल महाराज के गुरु जी सावलराम गुर्जर व सेवापति फूलचंद गुर्जर ने पूजा अर्चना की बाद कलश यात्रा को डीजे के साथ व देवनारायण भगवान की टैंपू में मूर्ति को सजा कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्ग व बाजारों होती हुई नदी बस स्टैंड , रामभरोसा, सैनी मार्केट होती हुई पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर में पहुंची। डीजे के साथ नाचती गाती महिलाएं उत्साहित हो रही थी। कलश यात्रा का गांव में जगह -जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। देवनारायण के पुजारी गोरू राम भोफा ने बताया कि शुक्रवार सुबह हवन के बाद देवनारायण भगवान की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी भक्तगण व श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कलश यात्रा में बनवारी लाल, मुकेश गुर्जर, रामकुमार गुर्जर, राकेश भगत, मंगल चंद गुर्जर, मोहन लाल सैनी, शिबू दयाल ,ग्यारसी लाल, समाजसेवी सुमित्रा सैनी डूंगरी , संतोषी देवी, रोहिताश, धापलीरावत, झिम्मली रावत, ममता तवराला, रोशनी, मोहनी ,अनीता, लक्ष्मी कसाणा, सुमन कसाणा, सुमन साचलया, सोनी देवी, प्रियंका , सुप्यार, कमला सैनी ,ग्यारसी सैनी सहीत सैकड़ों महिलाएं शामिल थी।