अलवर कलेक्टर ने किया राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर बने नौगांवा चैक पोस्ट का निरीक्षण

May 11, 2021 - 22:35
 0
अलवर कलेक्टर ने किया राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर बने  नौगांवा चैक पोस्ट का निरीक्षण

रामगढ़ (अलवर राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) अलवर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने मंगलवार दोपहर राजस्थान हरियाणा चैक पोस्ट नौगांवा का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मुबारिकपुर रघुनाथगढ़ का दौरा किया। अलवर कलेक्टर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ना केवल घातक है बल्कि जानलेवा भी है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मास्क व सोशियल डिस्टनसिंग की पालना करे। 11 बजे के बाद दुकाने नही खोली जावेगी।सिर्फ किराणा, फल सब्जी और मेडिकल की दुकान ही खोली जावेंगी। सरकार की तरफ से विवाह समारोह पर भी टालने के लिए कहा गया है। विवाह समारोह के लिए सिर्फ 11 व्यकितयों को अनुमति दी जावेगी। बिना अनुमति विवाह समारोह करने या 11 से अधिक व्यक्ति होने पर 1 लाख का जुर्माना सहित कड़ी कार्यवाही कि जावेगी। निजी व सार्वजनिक वाहनों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। केवल मेडिकल इमरजेंसी वाले वाहनो को ही अनुमति दी जावेगी। कोरोना के कारण एक ही परिवार के दो भाइयों की मृत्यु पर उन्होंने सवेंदना व्यक्त की। तथा दिवंगत आत्मा की शांति के।लिए प्रार्थना की। उन्होने लोगों से निवेदन किया कि यदि आप अपने घर के लोगों से प्रेम करते है तो घर पर ही रहे।शाम को खुलने वाली छोटी छोटी दुकानो को सीज किया जावेगा। 
18+ से 44 वर्ष से व्यक्तियो का टीकाकरण प्रारम्भ किया जा चुका है। सभी तुरंत वेक्सीनेशन करवाए । वैक्सीनेशन वाले लोगों पर कोरोना का ज्यादा असर नही होता।जुकाम ,बुखार, खासी ,थकान जैसे लक्षण वाले व्यक्तिओ को तुरंत अपनी जांच करवानी चाहिए। जाँच करने के बाद अपने आप को क़वारेंटाइन कर ले। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही बाहर निकले। अन्यथा14 दिनों के लिए क़वारेंटाइन रहे । उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण किसी धर्म के लिए अनुसार नही है। रमजान की वजह से मुस्लिम समुदाय  टीकाकरण के प्रति जागरूक नही है। रामगढ विधायक ने चैक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों को ट्रक चालकों की भी सैंपलिंग करने के निर्देश दिए।रामगढ तहसीलदार घमंडी लाल ने बताया कि पाटा में दौरे के दौरान दुकान खुली मिली जिसे सीज किया गया। साथ ही शेरपुर में भी खुली दो दुकानो को सीज किया गया।
निरीक्षण के दौरान रामगढ विधायक साफिया जुबेर खान, ए एस पी सरिता सिंह, डी एस पी ओमप्रकाश मीणा, रामगढ उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा, रामगढ तहसीलदार घमण्डी लाल, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणासहायक विकास अधिकारी रमेश चौहान, रामगढ थानाधिकारी रामनिवास, नौगांवा थानाधिकारी मोहन सिंह सहित  पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................