युवा वैश्य समाज कठूमर ने परिंडे लगाने के अभियान का किया आगाज
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) युवा वैश्य समाज कठूमर द्वारा मंगलवार को मूक पक्षी परिंडे लगाने के अभियान का आगाज कठूमर थाना परिसर से किया गया। इस मौके पर तहसील कार्यालय ,सीएचसी, अंबेडकर पार्क, बगीची पर भी परिंडे लगाए गए ।युवा वैश्य समाज के मंत्री रामाकांत खंडेलवाल व मनोज आमेरिया ने बताया कि परिंंडे लगाने के कार्यक्रमों मे तहसीलदार गिरधर सिंह मीना, विकास अधिकारी डॉक्टर समय सिंह मीना ,सीआई कमल सिंह, व सीएचसी कठूमर के प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा, गरिमामयी उपस्थिति रही ।इस मौके पर वैश्य समाज के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल, युवा अध्यक्ष लोकेश जैन, जाटव समाज के अध्यक्ष महेश जाटव, सचिव दिनेश लेखी,गगन खंडेलवाल ,लोकेश पंसारी, छैल बिहारी अग्रवाल, संतोष गुप्ता ,अंशु अग्रवाल, पारस जैन, रविंद्र टिटपुरी, मुकेश टिटपुरी, अंकुश खंडेलवाल आदि मौजूद थे। इस अभियान के तहत थाने पर मौजूद पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी ने कठूमर थाने पर मीठे पानी की व्यवस्था करने व माता गोमती देवी जन सेवा निधि के ब्लॉक समन्वयक संतोष गुप्ता ने पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा युवा वैश्य समाज द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे सामाजिक सरोकारों की सराहना की। वैश्य समाज युवा अध्यक्ष लोकेश जैन ने बताया कि संगठन द्वारा एक दर्जन स्थानो पर गाय आदि पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है। परिंडे और स्थानो पर भी लगाये जायेंगे।