गर्मी के मौसम मे मूक प्राणियो की सेवा के लिए टैन्करो से डलवाया गया पानी
पत्रकार महेश मीना की अनूठी पहल, ग्राम खोहरा चौहान मे शिवालय की गूणी (बडा गहरा पुराना गड्ढा) मे भरवाया पानी
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) वर्तमान मे आग बरसाने वाली तेज गर्मी के मौसम मे बेजुबान मूक पशु-पक्षी पीने को पानी ना मिलने के कारण इधर उधर भटकते हुए दिखाई देते है एसे मे काफी पशु पक्षी पानी ना मिलने के कारण मर जाते है जिसे देख अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति क्षेत्र के गांव खोहरा चौहान मे गर्मी के मौसम को पशु पक्षियों की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए पत्रकार महेश चन्द मीना ने मौन-मूक, पशु-पक्षीयो की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने स्वयं के स्तर से टैन्करो से पानी भराया जा रहा है जिससे मूक प्राणी दोपहर की धूप मे बिना किसी परेशानी के अपनी प्यास बुझा सके
पत्रकार महेश चन्द मीना ने सभी क्षेत्र वासियों व आमजन से अपील कि है कि सभी लोग मूक प्राणियो के लिए परिंदे लगाकर या अन्य किसी प्रकार से पानी व भोजन की व्यवस्था करे मूक प्राणियो की सेवा का कार्य एक परमार्थ कार्य है आप सभी अपने स्तर इस गर्मी व धूप मे मूक प्राणियो की प्यास बुझाने का पुनित कार्य करे,