खेडली थाने की दुष्कर्म पीडिता काे न्याय दिलाने की मांग काे लेकर भाजपाईयाे ने किया प्रदर्शन
सीएम का पुतला फूककर की नारेबाजी
खेडली (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) खेडली थाने की दुष्कर्म पीडित काे न्याय दिलाने की मांग काे लेकर भाजपाईयाे ने सीएम का पुतला फूक कर विरोध प्रदर्शन किया और दाेषी एसःआई काे बर्खास्त करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार भाजप बीओः- जानकारी के अनुसार आराेपी एसआई द्वारा किए गए दुष्कर्म के विरोध मे भाजपा के सभी संगठनों के कार्यकर्ता ने खेडली के बाजाराे मे रैली निकालकर सरकार व पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की और थाने पर धरना देकर विरोध जताया और राज्यपाल के नाम पत्र लिखा और आराेपी एसआई काे बर्खास्त करने की मांग के साथ सभी सार्वजनिक स्थानाे पर महिला सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
वही आराेपी एसआई भरत सिंह जादाैन काे बर्खास्त करने के लिए भाजपाईयाे ने खे़डली थाने की दुष्कर्म की पीडिता काे न्याय दिलाने खेडली थाने के सामने काली पट्टी बाधकर व सीएम अशाेक गहलाेत का पुतला फूका और पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। इस माैके पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा,खे़डली महिला माैर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री विनोद सिंह मनीष प्रजापत जयंत यादव जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंहउपाध्यक्ष पंकज कटारा महामंत्री जीतु गुर्जर संदीप चौहान बिक्रम,शैलेष सैनी, जय श्री गर्ग अंजू सुनीता सैनी मिथिलेश राजेश्वरी सैनी आरती बहुगुणा प्रीति सुधा जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता माैजूद रहे। मालूम रहे। खेडली थाने के द्वितीय अफसर भरतसिह जादाैन द्वारा थाना परिसर मे एक केस मे युवती की मदद करने की एबज मे तीन दिन तक अस्मिता लूट ली है।