नौगांवा थानाधिकारी ने ली निजि स्कूल संचालकों की बैठक
नौगांवा (रामगढ, अलवर, राजस्थान/ विपिन मेहंदीरत्ता) एसपी अलवर तेजस्वनी गौतम के आदेशानुसार नौगांवा थानाधिकारी मोहन सिंह ने नौगांवा थाना क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल संचालकों की बैठक ली। नौगांवा थानाधिकारी मोहन सिंह ने स्कूलों प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिन स्कूल संचालकों ने बच्चों को लाने ले जाने के लिए बाल वाहिनी लगा रखी हो उन वाहनों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम करना सुनिश्चित करें। बाल वाहिनियों के ड्राइवर-कंडक्टर का लाइसेंस होना आवश्यक हैं तथा उनका वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करे। बाल वाहिनियों का बीमा व फिटनेस होना चाहिए। कोविड-19 के कारण विद्यालयो में अवकाश चल रहा था जिस कारण लगभग पिछले 10 माह से वाहन खड़े हैं इनकी सर्विस नहीं कराई है अतः इनकी सर्विस करवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में निजी विद्यालय संचालक तेज सिंह चौधरी, अंशु जैन, हुक्म सैनी, गोविंद गर्ग ,विपिन , चंद्र प्रकाश पूरण चौधरी मौजूद रहे।