नीमला में हनुमान जी महाराज का मेला स्थागित, ग्राम पंचायत ने नोटिस किया चस्पा
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत नीमला में मंगलवार को डूंगरी वाले हनुमान जी महाराज मंदिर पर आयोजित होने वाले हनुमान जी महाराज के मेले को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया गया। सरपंच पिंकी देवी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइड लाईन की पालना में अलवर जिला कलेक्टर द्वारा समस्त धार्मिक आयोजन सहित मेले व पदयात्राओ जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है।
सरपंच ने बताया कि सोमवार को मेले के कार्यक्रम को स्थगित करने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा मंदिर के पट बंद कराकर मंदिर पर नोटिस चस्पा किया गया है। वही ग्रामीणों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों में रहकर ही हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करें। कोई भी व्यक्ति मंदिर में दर्शनों के लिए नहीं पहुंचे। वही मंदिर के पुजारी को पाबंद किया है कि वह सुबह शाम हनुमान जी की पूजा कर मंदिर के कपाट बंद रखें और किसी भी श्रद्धालु को हनुमान जी के दर्शनों के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं देवें।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट