जाटव समाज का अनुठी समर्पण सेवा पांचवी कन्या के किए पीले हाथ
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय जाटव समाज संस्थान की ओर से जरुरतमंद परिवारों की सयानी बिटिया का विवाह भामाशाहों के सहयोग से कराने की अनूकर्णीय व अनूठा अभियान के तहत सोमवार को पांचवां विवाह संपन्न कराया।
समाज के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र रसगोन के अनुसार भामाशाहों एवं दानदाताओं के स्वैच्छिक सहयोग से पांचवी कन्या की शादी में सोमवार को 43335 रुपए की राशि भेंट की गई।
उन्होंने बताया कि कन्या अनीषा के पिता हवासिंह मेघवाल कैंसर पीड़ित होने के इस परिवार की सारी पूंजी जहां इलाज में खर्च हो गई वहीं आय का भी कोई जरिया नहीं बचा ऐसे में कन्या अनीषा की माता जैसे तैसे परिवार का भरण-पोषण कर रही है। गांव में मकान पहले ही बेच कर कमाने-खाने के लिए खैरथल के वार्ड नंबर 16 में रहने लगे।
ऐसे में जाटव समाज संस्थान की ओर से दानदाता भामाशाहों के सहयोग से यह राशि एकत्रित कर परिवार को दी गई है।सोमवार शाम को उक्त कन्या की शादी सम्पन होगी।इस मानवीय अनुष्ठान में सेवानिवृत्त एक्स ई एन तुलसी राम मास्टर मनोहर लाल,परतिया राम, रघुवीर सहाय, गंगा राम सहित समाज के लोगों ने सक्रिय सेवाएं देने में अहम भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि समाज द्वारा पूर्व में भी इस तरह के सहयोग से चार जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं के हाथ पीले कर चुका है।