भील प्रदेश की मांग को लेकर के राजसमंद आदिवासी संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Jul 15, 2021 - 21:53
 0
भील प्रदेश की मांग को लेकर के राजसमंद आदिवासी संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

राजसमंद (राजस्थान) मेवाड़ आदिवासी भील समाज संस्थान व राजस्थान भील समाज विकास समिति भारतीय ट्राईबल पार्टी राजसमंद राणा पूंजा संगठन मोरचना भिलप्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल जी  पिपली अहिरान रोशन लाल जी सोनगरा जिला अध्यक्ष लोकेश जी मोर चना मनोहर लाल जी अध्यक्ष राणा पूंजा संगठन शंभू लाल जी गोमा लाल जी श्याम लाल जी चंदू लोकेश भट्टखेड़| बीटीपी युवा जिला अध्यक्ष किशन लाल जी डेलाना सीआईडी संगठन अध्यक्ष कैलाश जी  भिल प्रदेश मुक्ति मोर्चा बनाराम जी डालू जी फतेलाल जी आदि उपस्थित थे संगठनों के पदाधिकारी ने बताया कि भील प्रदेश का नक्शा अंग्रेजों के समय से बना हुआ है लेकिन राजनीति के चलते आदिवासियों को चार राज्यों में विभाजित कर भिल प्रदेश को छिन्न-भिन्न कर दिया है 
जबकि भिल प्रदेश  की मांग को लेकर के आदिवासियों के पूर्वज लगातार प्रयत्न रहे और आज लंबे समय से आदिवासी भील प्रदेश की मांग को लेकर समय-समय पर ज्ञापन देते रहे हैं आज पुनः भिलप्रदेश की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों ने भील प्रदेश की आवश्यकता महसूस करते हुए ज्ञापन सौपे हैं भिल प्रदेश की आवश्यकता भील आदिवासी समाज की बोली भाषा संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में उनके हक अधिकार सरल सहज त्वरित मिल सके के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अलग भील प्रदेश होना अति आवश्यक है इसलिए भील प्रदेश के समर्थन में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन प्रस्तुत कर राष्ट्रपति महोदय से भिल प्रदेश बनाने की घोषणा करने का निवेदन किया है

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................