बा-बापू वृक्षारोपण अभियान के तहत तैयार की जावेगी गांधी वाटिका
भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा बा-बापू वृ़क्षारोपण अभियान के तहत गांधी वाटिका तैयार करने के निर्देष दिये गये है, इसी के तहत जिले की पंचायत समिति करेडा में ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव के तहत घर घर जन औषधी योजना व बा- बापू अभियान का प्रारम्भ मांडल विधायक रामलाल जाट द्वारा किया गया । ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव के शुभारम्भ में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला उपवन संरक्षक ,पंचायत समिति के उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी मौजुद थे । अभियान के आगाज में ग्रामीणों द्वारा काफी उत्साह के साथ भाग लिया गया तथा संयुक्त भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया गया
विधायक रामलाल जाट द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संकल्प दिलाया गया कि सभी लोग यथासंभव जितने पौधे लगा सके लगावे तथा जिस प्रकार अपनी संतान का पालन पोषण करते है उसी प्रकार पौधों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ले तो वर्तमान समय में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याओं का हल प्रकृति द्वारा ही संभव हो जायेगा ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवा द्वारा राज्यव्यापी वृहद सघन वृक्षारोपण के अभियान के उदेष्यों की जानकारी आम जनता को दी गई तथा सभी विभाग के अधिकारियों से बा-बापू वाटिका मे लगाये गये पौधों की सुरक्षा करने की अपील की ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैरवा ने बताया कि बा-बापू वाटिका के फलदार पौधों के साथ छायादार पौधे तथा औषधीय पौधे लगाने की भी अपील की साथ ही सभी ग्रामीणों को औषधीय पौधों में तुलसी, गिलोय, अष्वगंधा, कालमेध के महत्व को परिभाषित किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।