जाने माने व्यापारी एवं भामाशाह सेठ श्रीधर गुप्ता ने किया मंथन स्पेशल स्कूल का दौरा
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क विद्यालय मंथन स्पेशल स्कूल में बुधवार को जाने माने व्यापारी एवं भामाशाह मुम्बई निवासी श्रीधर सेठ ने दौरा किया एवं दिव्यांग बच्चों से रूबरू हुए। इस अवसर पर डॉ0 सविता गोस्वामी एवं डॉ0 पीयूष गोस्वामी ने बच्चों के रिहैबिलिटेशन, रोजगार प्रशिक्षण, एवं शिक्षा के लिए किए जा रहे फाउंडेशन के प्रयासों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया साथ ही इनसे बच्चों में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी दी। अपने वक्तव्य में श्रीधर जी द्वारा आवश्यक इक्विपमेंट सहित अन्य सहायता प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया साथ ही अतिथियों ने मंथन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं शुभकामनाएं दी। स्पेशल स्कूल के बच्चों द्वारा आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम में सेठ श्रीधर गुप्ता , श्रीमती संतोष अग्रवाल, वैश्य समाज अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष शंकर अग्रवाल , इंद्र मल दीवान, रामकला यादव, मंथन स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अग्रिम जानकारी देते हुए डॉ. गोस्वामी ने बताया कि मंथन स्पेशल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार 21 फरवरी को मनाया जाएग। मंथन स्पेशल स्कूल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव एवं दिव्यांग सारथी समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, रिहैबिलिटेशन एवं रोजगार प्रशिक्षण के लिए सहयोग देने वाले दानदाताओं को मंथन दिव्यांग सारथी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य जन हिस्सा लेंगे।