फेक्ट्री मजदूरों को ले जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, 9 घायल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पुर रोड़ पर सोमवार देर शाम को फेक्ट्री मजदूरों को ले जा रही एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 9 मजदूर घायल हो गये। इनमें से 5 को गंभीर घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जबकि 4 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं इस घटना से वहां घायलों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, गनीमत यह रही की बस की चपेट में अन्य के नही आने से बड़ा हादसा टल गया,
पुलिस के मुताबिक मांडल थाना सर्किल में स्थित सीताराम डेनियम नामक फैक्ट्री के मजदूरों को लेकर जा रही निजी बस सोमवार शाम पुर रोड़ पर प्रताप नगर स्कूल के बाहर से गुजर रही थी। इस दौरान यह बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इससे बस में सवार 9 मजदूर घायल हो गये। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। घायलों की चीख-पुकार से आस-पास के लोगों व राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बस से निकाला, जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय भिजवा दिया। इनमें से राज का देवरिया, गुलाबपुरा निवासी भूपेंद्रसिंह पुत्र गोपालसिंह राजपूत, मुकेश पुत्र श्यामलाल तिवाड़ी निवासी आजाद नगर व महेंद्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी खंडेल, राजसमंद शामिल हैं। 5 में से 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक को भर्ती कर लिया गया।