तहसीलदार द्वारा थोक किराने की दुकान सीज करने पर व्यापारियो ने जताया विरोध
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे में लाकडाउन के दौरान दुकान खोले जाने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार द्वारा टाउन पुलिस चौकी के सामने एक थोक किराना व्यापारी की दुकान को सीज करने की कार्यवाही के दौरान व्यापारियों ने विरोध जताया। तथा इसको लेकर व्यापारी व्यापार महासंघ के सचिव दाऊ दयाल नसवारिया के साथ एसडीएम हेमंत कुमार से मिला नसवारिया का कहना था कि पुलिस चौकी के सामने जगन लाल ओमप्रकाश नामक थोक की दुकान है। जहां से प्रसाशन की कार्यवाही के समय गाड़ी में आशीर्वाद आटा लोड किया जा रहा था ।क्योकि लाकडाउन के दौरान थोक व्यापारी के यंहा से खाद्य सामग्री आटे आदि की लोडिंग पर प्रतिबंध नही है लिहाजा दुकान को सीज किया जाना गलत है जिस पर एस डी एम ने व्यापारी को इस सबंध में शपथ पत्र पेश करने पर समुचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया